
डिजिटल टीम, डेहरी. कैमूर जिला के मोहनिया बाजार स्थित मुंडेश्वरी गेट के पास चांदनी चौक पर अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से दो की मौत व दर्जनों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार लगभग 10:30 बजे गेहूं की बोरी से लदे ट्रक डड़वा की ओर से आ रहा था। जो रेलवे ओवरब्रिज को पार करने के उपरांत अनियंत्रित हो गया।सामने जो पड़ा वह रौंदा गया। जिसके चपेट मोहनियां थाना क्षेत्र के डड़वा ग्रामवासी मानसी कुमारी पिता संतोष पासवान व भभुआं थाना क्षेत्र के दतियाव ग्रामवासी ठाकुर दयाल जायसवाल पिता स्व. जोखू प्रसाद जायसवाल की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। लगभग दर्जनों लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची मोहनियां थाना प्रशासन द्वारा दोनों शवों को कब्जे में लेते हुए पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआं भेज दिया गया।
वहीं कुछ घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों द्वारा वाराणसी के लिए रेफर किया गया तो कुछ लोगों की मोहनिया अनुमंडल अस्पताल में इलाज चालू है। ट्रक के अनियंत्रित होने का कारण ब्रेक फेल बताया जा रहा है थाना प्रशासन द्वारा ट्रक को जब्त कर ड्राईवर को हिरासत में ले लिया गया है। मौके पर पहुंचे भभुआं जिप सदस्य विकास कुमार सिंह उर्फ लल्लू पटेल द्वारा द्वारा घटना पर संवेदना प्रकट करते हुए सरकार से मृतक परिवार को दस दस लाख मुआवजे की मांग किया है। तथा ओवरलोडिंग पर प्रशासन से रोक लगाने की गुहार लगाई।वहीं भभुआ प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज जायसवाल द्वारा भी घटना पर संवेदना प्रकट किया गया। उन्होंने कहा की सरकार की तरफ से मिलने वाली राशि घटना पीड़ितों को शीघ्र ही उपलब्ध कराया जाएगा।