
चेनारी (रोहतास) प्रखंड क्षेत्र के खुरमाबाद गांव के समीप से सोमवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने 26 भेड को चुरा लिया है। सभी भेड कुदरा नदी के तट पर भेड पालक ने रखा हुआ था। भेड मालिक खुरमाबाद गांव निवासी डिप्टी पाल ने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई है। भेड़ पालक नदी के तट पर काफी दिनों से भेड़ को रख कर देख भाल किया करता था। रात्रि में अज्ञात चोरों ने आसपास वाहन खड़ा कर भेड़ की चोरी कर वाहन से लेकर भाग गए। इस संबंध में थानाध्यक्ष शंभू कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। जांच करने पर दोषी पाए जाने वालों पर करवाई की जाएगी।