
डिजिटल टीम, डेहरी. डेहरी फोटोग्राफर एसोसिएशन ने अकोढी गोला स्थित मां शीला वाटिका में सिनेमैटिक वीडियो की कार्यशाला का आयोजन किया।जिसमे डेहरी , तिलौथू एवम अकोड़ी गोला के दर्जनों फोटोग्राफरों ने हिस्सा लिया । पटना से आए जानेमाने प्रशिक्षक नूर आलम ने कैमरे के सेटिंग के बारे में बारीकी से जानकारी दी। कार्यक्रम की शुरुआत दीप जला कर की गई संस्था के अध्यक्ष जय प्रकाश मौर्य ने पटना से आए हुए बिहार फोटोग्राफर एसोसिएशन के अध्यक्ष ओम प्रकाश को माला , बुके और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। प्रशिक्षक को संस्था के उपाध्यक्ष संदीप जयसवाल ने तो वहीं आगत अतिथि रतन कुमार , शान्नी कुमार को अशोक सोनी एवम सोनू कुमार ने की स्वागत किया।
पटना की मशहूर मॉडल स्वेता पांडेय ने प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न मुद्राओं में पोज़ देकर फोटो शूट को और बेहतरीन बना दिया । कोषाध्यक्ष अजय शर्मा ने बुके , माला, और अंग वस्त्र से मॉडल को सम्मानित किया। सभी फोटोग्राफर ने ध्यानपूर्वक कार्यक्रम को देखकर लाभ उठाया।
कार्यक्रम में सासाराम के अध्यक्ष अशोक सोनी,मीडिया प्रभारी अरुण गुप्ता, ऋषि निषाद , जितेंद्र पासवान, जाफर अंसारी एवम अन्य उपस्थित रहे।