
बिक्रमगंज(रोहतास) : डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल बिहार प्रक्षेत्र ई , एफ एवं एच के तत्वावधान में डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल में लगभग 30 स्कूलों से करीब 1000 विद्यार्थियों का चरित्र निर्माण के लिए शिविर लगाया गया है । इस शिविर में बिहार प्रक्षेत्र ई,एफ एवं एच के प्रत्येक विद्यालयों से करीब 30 बच्चों का समूह भेजा गया है । यहां पर बच्चों को चरित्र निर्माण से संबंधित अनेकों कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं । यह कार्यक्रम 13 अप्रैल 2023 से 17 अप्रैल 2023 तक आयोजित की जाएगी । बच्चों को वहां पर योग, हवन पूजन, वैदिक रिति- रिवाज, प्रकृति से संबंधित तथा अपनी संस्कृति को बचाने के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं । डीएवी पब्लिक स्कूल आरा रोड तेंदुनी चौक की प्राचार्या कुमारी प्रिया के नेतृत्व में उक्त विद्यालय परिवार की ओर से शिक्षिका सुमन कुमारी , शिक्षक नित्यानंद मिश्रा , गैर शैक्षणिक कर्मचारी निरंजन पाठक व रीना कुंवर साथ छात्र व छात्राओं में अनवी राय, जिविका,श्रुति ,नव्या , विजया रानी , दिव्या , सौम्या , आयुष्मान तिवारी, देवेष रंजन, प्रिया कुमारी, विजया लक्ष्मी , प्रेम कुमार सहित अन्य छात्र व छात्राओं को चरित्र निर्माण शिविर के लिए डी.ए.वी पब्लिक गया के लिए रवाना किया गया है । इसकी जानकारी डीएवी आरा रोड तेंदुनी चौक विद्यालय के वरीय शिक्षक अरुण कुमार ने दी ।