
शिवसागर (रोहतास) थाना अंतर्गत नवडीहा गांव निवासी उमेश तिवारी का 22 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार के अपरहण कर हत्या के बाद परिवार वाले का रो-रोकर बुरा हाल है। वही आपको बताते चले कि उमेश तिवारी का पुत्र मुकेश कुमार रायपुर चोर बाज़ार से 14 दिन पहले लापता हुआ था।जिसका शव मृतक अवस्था में कैमूर जिला के सोनहन थाना क्षेत्र पंचगावा में मिला था। वही इस घटना के बाद परिवार वाले का रो-रोकर बुरा हाल है।और मृतक परिवार सहित पूरे गाँव में इस घटना को लेकर डर का माहौल बना हुआ है। इस डर के कारण ग्रामीण लोग शाम 6 बजे के बाद घर से निकलने से कतरा रहे हैं। मृतक मुकेश कुमार पिता उमेश तिवारी प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगा रहे हैं उन्होंने कहा कि हमलोगों पर आगे भी इस तरह का खतरा बना हुआ है।