
आगजनी की घटना से बचाव को लेकर निकाली
बिक्रमगंज(रोहतास) : डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल आरा रोड तेंदूनी चौक के प्रांगण से निकाली गई प्रभातफेरी ।इस प्रभात फेरी में सैकड़ों छात्र शामिल हुए । सभी के हाथों में हैंडबिल और तख्ती लिए हुए थे । बिक्रमगंज अनुमंडल के फायर ब्रिगेड ऑफिसर प्रेमचंद राम ने बताया कि प्रत्येक वर्ष 14 अप्रैल से 20 अप्रैल के बीच अग्निशमन सुरक्षा सप्ताह मनाया जाता है । इसी क्रम में बिक्रमगंज अनुमंडल के डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल तेन्दूनी चौक के छात्रों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई । प्रभात फेरी विद्यालय से निकलकर तेंदुनी चौक, सासाराम रोड, डुमरांव रोड, काली मंदिर से होकर पुनः तेन्दूनी चौक और अंत में आरा रोड होते हुए पुनः विद्यालय में आकर समाप्त हुआ । फायर ब्रिगेड ऑफिसर प्रेमचंद राम ने विद्यार्थियों तथा शिक्षकों को आग लगने पर अपने तथा अपने संपत्ति का रक्षा करने का सुझाव तथा तरीके बताए । उन्होंने बताया कि इस मौसम में हम सभी को आग से विशेष सतर्क रहना चाहिए , क्योंकि इस समय कहीं भी बहुत जल्द अग्नि प्रज्वलित होने की सम्भावना रहती है । उन्होंने ने कहा कि रसोईघर में भी बाल्टी में पानी भरकर,सूती कपडे़, जुट का बोरा रखना चाहिए । क्योंकि इसका उपयोग आग लगने पर बचाव हेतु किया जा सके । इस प्रभात फेरी में करीब पुलिसकर्मी अपने दलबल के साथ तथा विद्यालय के तरफ से शिक्षक शेखर सुमन और अरुण कुमार को प्रभात फेरी के लिए जिम्मेदारी दी गई थी । छात्रों में प्रतिक, अंकित, सत्यम, अभय, मनिष, शेखर, सुन्दरम, वैभव, नितेश, अंशुमान, रवि, शिवम सहित सैकड़ों छात्रों ने भाग लिए ।