
शिवसागर (रोहतास) शिवसागरअंचल के किसान फ़सल अवशेष जलाने से बाज़ नही आ रहे हैं। वही किसान कृषि विभाग की बातों को नज़र अंदाज़ करते हुए गेंहू व धान के सीज़न में इनके अवशेषों को जलाने में कोई कसर नही छोड़ रहे हैं। इसके साथ ही फ़सल अवशेष जलाने को लेकर कृषि विभाग द्वारा कई किसानों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा चुकी है। लेकिन इससे किसानों पर कोई असर नहीं हो रहा है। आग कई बार विकराल रूप धारण कर लेती है। इसका खामियाजा पड़ोसी किसानों को भुगतना पड़ता है। किसान फसलों के अवशेषों में आग लगाकर खुद अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारने का काम कर रहे है। कृषि विभाग के प्रखंड कृषि पदाधिकारी जितेंद्र कुमार ने कहा कि फसल के अवशेष जलाने से प्रदूषण फैलता है। इससे मित्र कीट नष्ट हो जाते है। जमीन के अंदर पोषक तलव खत्म हो जाते हैं। जिस खेत में आग लगाई जाती है, उसमें खरपतवार नाशक दवाई काम नहीं करती है। अगर इस प्रकार से आग लगाने का कोई मामला विभाग के पास आता है तो उस पर कार्रवाई की जाती है।