
अनियंत्रित ट्रक ने युवक को मारी टक्कर , युवक जख्मी
बिक्रमगंज(रोहतास) : डिहरी – बिक्रमगंज एनएच 120 पर गोड़ारी बाजार में अनियंत्रित ट्रक ने युवक को टक्कर मार कर जख्मी कर दिया ।टक्कर मारने के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार होने में कामयाब हो गया । जख्मी युवक गोड़ारी निवासी 24 वर्षीय मुन्ना कुमार बताया जाता है ,जो बच्चों को पढ़ाने के लिए रास्ते में जा रहा था । तभी अनियंत्रित तेज रफ्तार की ट्रक ने युवक को टक्कर मार दिया । ग्रामीणों की मदद से जख्मी युवक को निजी क्लिनिक में इलाज के लिए ले जाया गया । डॉक्टर के मुताबिक बताया जाता है कि युवक की स्थिति गम्भीर बनी हुयी है , जख्मी युवक इलाज जारी है । प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक की पहचान की गयी है । ट्रक का नंबर BR 24 JA 7856 है । जिसकी सूचना पुलिस को दे दी गयी है । पुलिस घटना के जांच में जुटी हुई है ।