
दिनारा (रोहतास) प्रखंड के लोहार समाज द्वारा जातिगत गणना को लेकर सोमवार को एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक के दौरान जातिगत गणना में लोहार जाति को कुमार की उपजाति में गणना करने पर रोष ब्यक्त किया गया। बैठक में शामिल सभी सदस्यों ने इस गणना का बहिष्कार करने का निर्णय लिया। बिनोद कुमार शर्मा ने कहा कि लोहार जाति बिहार के राज्य के मूल निवासी हैं। जबकि सरकार हमें कमार के उपजाति में गणना कराना चाह रही है ।जो कि कहीं से न्यायोचित नहीं है । इसके लिए सरकार लोहार जाति के लिए अलग से कोड जारी करें। उन्होंने कहा कि सरकार अगर लोहार जाति की गणना मूल जाति में नहीं करती है तो लोहार समाज पूर्ण रुप से इस गणना का बहिष्कार करेगा। जिसके बाद सर्वसम्मति से इस सम्बंध में दिनारा अंचलाधिकारी को ज्ञापन भी दिया गया । इस मौके पर बनारसी शर्मा, गौतम कुमार शर्मा, रविकुमार शर्मा, रविशंकर, बिनोद जी,शिवजी शर्मा,उमेश शर्मा, शिवशंकर शर्मा, भरत शर्मा सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।