
अविनाश, सासाराम. बिहार की शिक्षा व्यवस्था का हाल गंभीर है. बिहार में चल रहे जातीय गणना को लेकर शिक्षा विभाग के शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। ऐसे में शिक्षण कार्य प्रभावित न हो, जिस को देखते हुए विभाग ने निर्णय लिया है कि अब सीनियर कक्षा के छात्र अपने जूनियर कक्षा के छात्र छात्राओं को पढ़ाई कराएंगे। जब केबी न्यूज टीम सासाराम के चौखंडी पथ स्थित उच्च विद्यालय में पहुंची तो मौजूद प्रभारी प्राचार्या ने कहा कि शिक्षा विभाग ने यह फरमान जारी किया है। बताया जा रहा है कि जिले के कई विद्यालयों में जूनियर बच्चों को सिविल बच्चे द्वारा पढ़ाई करवाते देखा जा सकता है। यह तस्वीर है सासाराम के उच्च विद्यालय चौखंडी पथ की। जहां जूनियर कक्षा के छात्रों को सीनियर कक्षा के छात्र पढ़ा रहे हैं। चुके मॉर्निंग शिफ्ट का विद्यालय है। ऐसे में सुबह-सुबह बच्चे विद्यालय पहुंच जाते हैं।