
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास). अनुमंडल कार्यालय, डिहरी के सभागार में प्रभारी अनुमंडल पदाधिकारी, डिहरी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आहूत की गई । बैठक को संबोधित करते हुए प्रभारी एसडीएम ने सभी मस्जिदों के इर्द गिर्द साफ सफाई और पेयजल व्यवस्था के लिए नगर परिषद के नगर प्रबंधक आफताब आलम को निर्देशित किया। भीड़भाड़ को देखते हुए बारह पत्थर मस्जिद से बाजार की ओर निकलने वाले रास्ते को परिवर्तित कर अंदर गली से बाबूगंज मोड़ तक निकलने का रास्ता को मुख्य रास्ता के रूप में पर्व के दिन परिवर्तित किए जाने हेतु थानाध्यक्ष, डिहरी को निदेशित किया गया, ताकि किसी को भीड़ भाड़ से समस्या न हो।
सहायक पुलिस अधीक्षक-सह-अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, डिहरी ने थाना चौक से अंबेडकर चौक तक बैरिकेडिंग किये जाने का निदेश थानाध्यक्ष, डिहरी को दिया, ताकि बाजार में दुकान लगाए जाने से अन्य लोगों को और दुकानदारो को परेशानी नहीं हो सके। वहीं विद्युत विभाग के सहायक अभियंता को निदेशित किया गया कि शहर के मस्जिदों के निकट लुंज पुंज अवस्था में रहे संचरण लाइन के तारों को तत्काल ठीक कराएं तथा विद्युत आपूर्ति निर्बाध रूप से करें । पर्व में विद्युत व्यवस्था की गड़बड़ी नहीं हो। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शुभांक मिश्र ने कहा कि सभी संवेदनशील जगह और मस्जिदों के पास दंडाधिकारी के साथ-साथ पुलिस बल की नियुक्ति किया जाए। अग्निशामक अधिकारी को अपने वाहन के साथ तैयार रहने को कहा।ताकि कही भी किसी प्रकार के अग्नि प्रज्वलन की समस्या से निपटा जा सके। अनुमंडल चिकित्सालय के प्रबंधक राणा राजेश सिंह को चिकित्सा से संबंधित आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में कार्यपालक दंडाधिकारी संतोष कुमार सिंह के साथ अनुमंडल क्षेत्र के सभी अंचल के अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी,थानाध्यक्ष के साथ नगर पूजा समिति और मुहर्रम कमिटी के लोग उपस्थित थे।