
डिजिटल टीम, डेहरी. रोहतास थाना क्षेत्र के तुंबा मे एनएच टूसी पर आमने-सामने दो बाइक आपस मे टकरा गये जिससे दो युवक की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी तीसरा गंभीर स्थिति मे अस्पताल भेजा गया। मृतक उचैला गांव के अरविंद कुमार व रजनीश कुमार है जबकि संतोष कुमार घायल है। दुसरे बाइक पर सवार युवक बाइक छोड़कर फरार हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार अरविंद कुमार अपने दोस्त रजनीश व संतोष के साथ एक ही बाइक पर सवार होकर डेहरी की ओर जा रहे थे। दुसरी तरफ से एक युवक बाइक से आ रहा था। संतुलन बिगड़ने के कारण दोनो बाइक आपस मे टकरा गये। अरविंद की मौत तत्काल हो गयी जबकि रजनीश घटनास्थल पर तड़पने लगा वहीं संतोष बेहोश था। कुछ देर तडपने के बाद रजनीश की मृत्यु हो गयी। ग्रामीणों ने संतोष को होश मे लाया। सूचना मिलते ही सीओ आशु रंजन थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार तत्काल घटनास्थल पर दल बल के साथ पहुंच गये। वही बीसीएम आजाद ने ऐंबुलेंस भेज दिया। ऐंबुलेंस से ही घायल को अस्पताल भेजा गया। पुलिस के पहुंचने तक गांव के लोगो ने आक्रोशित होकर एनएच को जाम कर दिया तथा मुआवजा की मांग करने लगे। इधर उचैला गांव मे घटना की जानकारी मिलते ही परिजन व गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंच हंगामा करने लगे। सीओ व थानाध्यक्ष के काफी समझाने बुझाने के करीब साढ़े बारह बजे आवागमन प्रारंभ हो सका तथा शव को पोस्टमार्टम मे भेजा गया। सीओ आशु रंजन ने बताया कि पांच पांच लाख मृतक के परिजनों को तथा घायल का मुआवजा के लिए संवैधानिक प्रक्रिया की जाएगी। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि एक बाइक को थाना पर लाया गया जबकि दुसरा बाइक लाने की स्थिति मे नही था।