
शिवसागर (रोहतास) स्थानीय थाना क्षेत्र के कुम्हाऊ गाँव मे बिजली बिभाग के द्वारा उपभोक्ताओं को बिजली सप्लाई दिए जाने को लेकर लगाए ट्रांसफार्मर के समीप ग्रामीणों के द्वारा जमा किए गए कचरे में किसी असमाजिक लोगों के द्वारा आग लगा दिए जाने से कचरे में आग लग गई।कचरे से उठनी वाली आग की लपटें में वहा लगा विजलि ट्रांसफर बुरी तरह से जलकर राख हो गया। ताजा अपडेट अनुसार अभी तक 5 घंटो से गांव के विजली आपूर्ति का कार्य बाधित है।
उधर बिजली ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग को देख स्थानीय लोगो ने हल्ला करना शुरू कर दिया।वही ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल बिजली बिभाग को दी। जहाँ बिजली बिभाग जेई विजय शंकर ने फायर ब्रिगेड को दी। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंच फ़ायर ब्रिगेड के पदाधिकारी व कर्मचारी ने स्थानीय लोगो की सहयोग से कड़ी मस्कत के बाद आग बुझाने में सफलता पाई।