
सासाराम (रोहतास) बिहार में चल रहे दूसरे चरण का जातीय जनगणना के जांच के लिए सरकार के निर्देशानुसार जिले के सभी अलग – अलग विभाग से जिले के सभी 19 प्रखंडों के लिए जिलाधिकारी द्वारा जांच के लिए अधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है।वही सभी प्रतिनियुक्त जांच पदाधिकारी अपने प्रखंड के सभागार में निर्देशानुसार पर्यवेक्षकीय पदाधिकारी और जनगणना पर्यवेक्षक के साथ जनगणना कार्य को लेकर समीक्षा करेंगे।इसी को लेकर आज शिवसागर प्रखंड के किसान सभागार में प्रतिनियुक्त जांच पदाधिकारी सहित शिवसागर प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी और अंचलाधिकारी के समक्ष पर्यवेक्षक और प्रगणक के साथ बैठक हुई।जिसमें प्रतिनियुक्त जिला जांच पदाधिकारी राम रंजन सिंह के द्वारा जाती जनगणना कार्य में लगे प्रखंड के सभी 61 प्रगणक और 358 पर्यवेक्षक सभी को जनगणना कार्य मे तेजी लाने का दिशानिर्देश दिया गया।उन्होंने कहा कि जाति जनगणना के दौरान किसी की भी छुटी मनाही हैं।इस कार्य को प्रतिदिन ऑनलाइन माध्यम से दर्शाए साथ ही अपने कार्य का डाटा ऑनलाईन के माध्यम से प्रतिदिन बिभाग को देना अनिवार्य है।15 वो पंचायत में तैनात प्रगणक और पर्यवेक्षक के द्वारा अगर कार्य मे जरा सी भी लापरवाही देखी जायगी तो उसपर गम्भीरता से करवाई सुनिश्चित हैं।