
करगहर (रोहतास) प्रखंड व पंचायत करगहर श्री शतचंडी महायज्ञ जल यात्रा में शामिल हुए हजारों श्रद्धालु।क्या बूढ़े बच्चे समाजसेवी युवा साथी जनप्रतिनिधि और महिलाएं सभी ने जल यात्रा में हर्षोल्लास के साथ जमकर भाग लिया। जल यात्रा का भव्य जुलूस आकर्षक व बहुत ही सुंदर था। आपको बता दें कि प्रत्येक वर्ष की भांति वर्ष 2023 में मां काली मंदिर के प्रांगण में श्री शतचंडी महायज्ञ का आयोजन हो रहा है। तत्पश्चात दिनांक 21/4/2023 दिन शुक्रवार को जल यात्रा कार्यक्रम संपन्न हुआ।एवं पूर्णाहुति 29/4/2023 को होगी।जल यात्रा में करगहर के तमाम श्रद्धालु गण के साथ प्रखंड के कोने-कोने से आए हुए हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया। जल यात्रा का कार्यक्रम करगहर मां काली स्थान से पांडेय पुल होते हुए बाजार भ्रमण कर बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर के प्रांगण में पहुंचा।वहां पर प्रखंड के कोने-कोने से आए हुए श्रद्धालुओं ने माथे पर जल भरा कलश लेकर बाजार भ्रमण करते हुए मां काली मंदिर के लिए रवाना हुए। जल यात्रा में झंडा बैनर फोर व्हीलर गाड़ी डीजे सहित जल यात्रा का कार्यक्रम संपन्न हुआ। वही मौके पर करगहर पुलिस व कमांडो फोर्स चप्पे-चप्पे तैनात दिखे।जल यात्रा में शामिल कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सुशील कुमार मिश्रा,कांग्रेस प्रखंड उपाध्यक्ष मुन्ना पांडेय,समाजसेवी विजय पांडेय,भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी पूर्व प्रत्याशी महेंद्र प्रसाद गुप्ता, एलआईसी अभिकर्ता जितेंद्र कुमार पांडेय, रौनियार महासंघ के अध्यक्ष इंद्रजीत गुप्ता,शंभू सिंह,पप्पू पांडेय,रामप्रवेश पांडेय पूर्व मुखिया प्रतिनिधि गोपाल पांडेय, साधु पांडेय,महंथ पांडेय,पप्पू पांडेय,आशीष पांडेय, वार्ड सदस्य दयाशंकर पांडेय,दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष महावीर सौंडिक,विजय केसरी,दिवाकर पुस्तक भंडार राजेश उर्फ राजेश्वर, अंकित पांडेय सत्यम पांडेय प्रवक्ता दीपक रंजन वर्मा, हरिशंकर पांडेय,हीरा पांडेय, झारखंड पांडेय कर्तव्यनिष्ठ समाजसेवी सुनील तिवारी,विजय पांडेय,अजय पांडेय उर्फ(दादा) और हीरा पांडेय,सहित बहुत सारे श्रद्धालु जनप्रतिनिधि समाजसेवी युवा साथी जमकर भाग लिए।