
सासाराम (रोहतास) अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा पंजी के द्वारा सासाराम कार्यालय में बाबू वीर कुंवर सिंह जयंती विजयेउत्सव के रूप में आशुतोष सिंह बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष के नेतृत्व में सासाराम कार्यालय में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा मनाया गया। इस मौके पर क्षत्रिय समाज के लोगों ने बाबू वीर कुंवर सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया। बाबू वीर कुंवर सिंह अमर रहे के नारे लगाए गए। इस अवसर पर आशुतोष सिंह बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा पंजी द्वारा वीर कुंवर सिंह के जीवनी पर प्रकाश डाला गया वीर कुंवर सिंह का जन्म 13 नवंबर 1777 में हुआ उनके पिताजी का नाम बाबू साहबजादा सिंह बिहार के भोजपुर जिला के जगदीशपुर के रहने वाले थे। बाबू वीर कुंवर सिंह 80 वर्ष के उम्र में अंग्रेजों का छक्का छुराए थे और 23 अप्रैल 1858 को अंग्रेजों का झंडा उतार कर जगदीशपुर में भारतीय झंडा लगाए थे। बाबू वीर कुंवर सिंह सभी जाति धर्म के लोगों के साथ मिलकर अपने देश भारत के मजबूती हेतु के लड़ाई लड़ते थे। इनके मददगार सभी जाति धर्म के लोग थे,वह एक कुशल वीर सेनानायक थे,उन्हें वीरता के लिए हमेशा ही जाना जाएगा,हम लोगों को गर्व है कि हम लोग भी उन्हीं के जिले शाहाबाद जिले के रहने वाले थे। इस अवसर पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष आशुतोष सिंह, रोहतास जिला कार्यकारी अध्यक्ष अनिल सिंह, सासाराम नगर निगम अध्यक्ष विमलेश सिंह, जिला उपाध्यक्ष परशुराम सिंह, कार्यालय प्रभारी बृज बिहारी राय, पप्पू सिंह, रामबाबू सिंह, गुड्डू सिंह, बिंदकेश्वरी सिंह, अयोध्या सिंह, काशीनाथ सिंह, मुन्ना सिंह, उज्जवल सिंह सैकड़ों अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के कार्यकर्ता मौजूद थे।