
करगहर (रोहतास) ईद मुसलमानों का सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण त्यौहार है।मुसलमानों का मानना है कि इसी महीने के दौरान अल्लाह(ईश्वर) ने मोहम्मद को कुरान की पहली आयतें दिखाई। जिसे “द नाइट ऑफ पावर”के रूप में जाना जाता है।रमजान के दौरान रोजा रखना इस्लाम के 5 स्तंभों में से एक है। यह कुरान (मुस्लिम पवित्र पुस्तक) मे आदेश दिया गया था और उम्मीद की जाती है कि सभी सक्षम मुसलमानों को रमजान के महीने में सूर्योदय से सूर्यास्त तक उपवास करना चाहिए।वही ईद के शुभअवसर पर स्थानीय विधायक संतोष कुमार मिश्रा,धर्मेंद्र कुमार सिंह प्रखंड विकास पदाधिकारी करगहर, समाजसेवी राकेश कुमार मिश्रा, मुस्लिम कमेटी खलीफा सनौवर राईन, करगहर पुलिस पदाधिकारी व तमाम फोर्स की मौजूदगी में करगहर सहित प्रखंड के कोने-कोने से आए हुए सभी मुसलमानो ने ईदगाह में शांति भाईचारा प्रेम मोहब्बत तथा अमन चैन की दुआ करते हुए मिलकर एक साथ नमाज अदा की। आपको बता दें कि करगहर प्रखंड व पंचायत सदियों से प्रेम मोहब्बत भाईचारे और शांति का परिचय देता है। तभी सारे मुसलमान भाई एक साथ मिलकर नमाज अदा की।मौके पर मौजूद स्थानीय विधायक संतोष कुमार मिश्रा,प्रखंड विकास पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार सिंह, समाजसेवी राकेश कुमार मिश्रा, करगहर पुलिस प्रशासन एवं करगहर सहित् प्रखंड के कोने-कोने से आए हुए नमाजी लोग मौजूद थे।