
सासाराम (रोहतास) प्रखंड क्षेत्र के रामपुर पंचायत के ग्राम जगदवन डीह में स्थित नेत्रहीन विद्यालय में सेफरो स्वयंसेवी संस्थान के द्वारा एक कार्यक्रम मे सिलाई-कटाई, कढ़ाई में प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओ और बच्चियों को सर्टिफिकेट जारी किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रमिला सिंह पूर्व जिला पार्षद अध्यक्ष ने अपने भाषण मे संस्था के द्वारा महिला प्रशिक्षण दिया जाने को स्व रोजगार के लिए अच्छा सामाजिक कार्य बताया। उन्होंने कहा कि इससे महिला आत्मनिर्भर होगी। संस्थान के दोनों प्रमुख, समाजसेवी महिला डॉक्टर मधु उपाध्याय तथा जिला पार्षद रेश्मा कुमारी ने संस्थान के द्वारा किए जाने वाले भविष्य के जनहित कार्यो से अवगत कराया। स्वागत और धन्यवाद ज्ञापन संस्था के मुख्य संरक्षक और भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष इंजीनियर नवीन सिन्हा ने किया। संस्था के संस्थापक गोरख नाथ लाल ने संस्था का उदेश्य, परिचय और भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डाला। मौके पर मुखिया धर्मेन्द्र सिंह, जिला पार्षद नेहा नटराजन, मुखिया जयशंकर सिंह, विनय कुमार, मंटू सिंह, यशोदा सिंह, रवि कुमार, भगवान दुबे सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।