
दिनारा (रोहतास) प्रखंड के समहुती गांव में आगामी 28 अप्रैल को लोजपा (रा) राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान का आगमन की तैयारी को लेकर शनिवार को लोजपा कार्यकर्ताओं की समीक्षा बैठक डीपीएस दिनारा के प्रांगण में हुई। लोजपा सूत्रों के अनुसार राष्ट्रीय अध्यक्ष उसी दिन डीपीएस दिनारा के वार्षिकोत्सव में भी भाग लेंगे। इस अवसर पर लोजपा नेता अजित राय ने कहा कि चिराग पासवान वर्तमान समय नौजवानों के सबसे बड़े हीरो है। सभी के दिलों में बसे है, कल के भविष्य हैं ।देश एवं प्रदेश के तमाम राजनीतिक दल एवं युवा उनकी ओर आशाभरी नजर देख रहे हैं। उन्होंने बिहार में शराब बंदी कानून को पूरी तरफ फेल बताते हुए कहा कि पुलिस एवं शराब कारोबारियों की साँठ गाँठ से हर जगह शराब की उपलब्ध है। चोरी छिपे बिक्री हो रही है और जहरीली शराब की वजह से लोग मारे जा रहे हैं। इस मौके पर जिलाध्यक्ष बिनोद सिंह, प्रखंड अध्यक्ष सतेन्द्र पासवान, गोपाल सिंह निर्देशक डीपीएस, मुखिया धर्मेंद्र कुमार राय, धनजी सिंह, डब्ल्यू तिवारी, प्रशांत कुमार सिंह प्रिंसिपल डीपीएस, हरिहर पासवान, जगनारायण साह, विष्णु पासवान, श्रवण कुमार पासवान, इन्द्रासन चौधरी, जनेश्वर पासवान, उमेश प्रसाद श्रीवास्तव सहित पार्टी पदाधिकारी एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।