
सासाराम (रोहतास) शहर में स्थित कुशवाहा सभा भवन सासाराम का स्थापना दिवस समारोह कुशवाहा सभा भवन के उपाध्यक्ष निर्भय कुमार सिंह अधिवक्ता की अध्यक्षता एवं सत्यनारायण स्वामी के संचालन में धूमधाम से संपन्न हुआ। समारोह का उद्घाटन दीप जलाकर एवं संस्थापकों को पुष्पांजलि अर्पित कर उप मेयर श्रीमती सत्यवती देवी एवं नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने किया। उपस्थित सभी लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित कर कुशवाहा भवन के संस्थापकों को नमन किया। आगत अतिथियों का स्वागत अभिनंदन सभा भवन के सचिव शिव कुमार सिंह ने किया। समारोह में ट्रस्टी संरक्षक सत्यनारायण स्वामी ने बताया कि कुशवाहा सभा भवन की स्थापना 26 अप्रैल1946 में आजादी की लड़ाई लड़ते हुए बंसरोपन्न महतो, रामयादी सिंह, रामनाथ सिंह, शिव कुमार मेहता, देवसरन महतो, रामजग सिंह, ध्रुव नारायण सिंह के द्वारा किया गया था जो आज 6 तला भवन मानवता के कल्याण में लगा हुआ है। मैं उन विभूतियों को कुशवाहा सभा भवन की ओर से उन्हें बार-बार नमन करता हूं। वक्ताओं में अखिल भारतीय मौर्य शिक्षक सह शिक्षा मंच बिहार के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, हरिहर सिंह, रामअवतार मौर्य, रविंदर सिंह, रामायण सिंह, राजेंद्र सिंह, अशोक सिंह, कामेश्वर सिंह, बाबू चंद सिंह, जगत प्रसाद मौर्य, प्रिया कुमारी, शिवकुमार मौर्य, कपिल सिंह, पप्पू शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।