
डेहरी ऑन सोन रोहतास. निदेशक प्राथमिक शिक्षा बिहार पटना के निर्देशानुसार एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी रोहतास सासाराम के आदेश अनुसार राजकीयकृत मध्य विद्यालय शिवगंज डेहरी में अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। प्रधानाध्यापक संजय कुमार ने उपस्थित अभिभावकों को स्वागत करते हुए कहा कि बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान कार्यक्रम के तहत निपुण बिहार कार्यक्रम का संचालन राज्य में हो रहा है । आज के अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी में सर्वप्रथम उपस्थित अभिभावकों को चहक गीत को ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से सुनाया गया एवं नव प्रवेशी बच्चों का विद्यालय में स्वागत किया गया एवं अन्य बच्चों का भी स्वागत किया गया।नव प्रवेशी बच्चों का स्वागत वर्ग शिक्षिका चिंतामणि कुमारी के द्वारा फूलों से किया गया एवं अन्य वर्गों में नये नामांकित छात्रों का वर्ग शिक्षक शिक्षिका के द्वारा भी स्वागत किया गया।। वर्ग शिक्षिका के द्वारा” पुराने बच्चे” कविता का वाचन किया गया। बच्चों को किसान आलू और भालू की कहानी भी सुनाई गईं।
आज के अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी में लगभग 40 अभिभावक उपस्थित हुए। उपस्थित अभिभावकों एवं बच्चों में आज खुशी का माहौल था। अभिभावक विद्यालय की गतिविधियों एवं अपने बच्चों के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम से काफी खुश नजर आ रहे थे। आज के अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी मैं बाल संसद एवं मीना मंच के द्वारा अद्भुत सहयोग देखने को मिला। बाल संसद एवं मीना मंच विद्यालय की उत्कृष्ट सफाई एवं सजावट के साथ अपने माता-पिता के आगमन के सम्मान में खूबसूरत रंगोली बनाने का कार्य किया। बाल संसद एवं मीना मंच के सदस्यों में पूर्वी कुमारी सपना कुमारी आंचल कुमारी प्रीति कुमारी कृति कुमारी निधि कुमारी मनीषा कुमारी बबली कुमारी अंकित कुमार कुमार सक्षम प्रिंस कुमार लकी कुमार मयंक कुमार आदि छात्र ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । इस अवसर पर विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव शोभा देवी सदस्य मीना देवी नीतू देवी ज्योति कुमारी उपस्थित थी। विद्यालय शिक्षा समिति के द्वारा विद्यालय की गतिविधियों की प्रशंसा की गई।मौके पर विद्यालय की वरीय शिक्षिका चंचला द्विवेदी, प्रेमचंद प्रसाद, , नसरीन ,नरेश प्रसाद मोनू गुप्ता तनवीर अख्तर विभा कुमारी चिंतामणि कुमारी उपस्थित थे।