
डेहरी ओन सोन (रोहतास).बीजेपी के नए अध्यक्ष सम्राट चौधरी की भाषा मर्यादित नहीं है स्थानीय उर्वशी होटल में जदयू के नेता व राष्ट्रीय महासचिव भगवान सिंह कुशवाहा ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि सम्राट चौधरी की भाषा बीजेपी को भी पसंद नहीं है उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी वह अमित शाह की औकात नहीं है नीतीश कुमार को मिट्टी में मिला देने की तो फिर सम्राट चौधरी किस खेत की मूली है ।उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के भाजपा का समर्थन करने से कुशवाहा टस से मस नहीं होने वाले हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में बीजेपी के नए अध्यक्ष सम्राट चौधरी जब से बने हैं इनका भाषा पॉलिटिकल नहीं है उस भाषा को बीजेपी के लोग भी पसंद नहीं कर रहे हैं और कितना दिन तक बीजेपी में अध्यक्ष रहेंगे यह भी कहना मुश्किल है उन्होंने कहा कि जब राजनीति के शुरुआत नहीं किया होगा। उस वक्त नीतीश कुमार देश के नामी-गिरामी विभाग के मंत्री थे भारत सरकार में और भारत सरकार के मंत्री के साथ उनके पिताजी नीतीश कुमार के नजदीकी रहे समता पार्टी के एमपी भी रहे और नेता भी रहे, लेकिन सम्राट चौधरी हुए दिन भूल गए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि सम्राट चौधरी अनरगल बात बोलना बंद कीजिए आप की औकात नहीं है कि नीतीश कुमार को मिट्टी में मिला देंगे।पत्रकार वार्ता में जदयू के जिला अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, नगर अध्यक्ष मुन्ना कुशवाहा , लल्लू चौधरी, दीपक शर्मा प्रमोद महतो, अरुण शर्मा,डब्लू कुशवाहा, जहांगीर खान धनंजय पटेल ,विमल कुमार सिंह , आदि उपस्थित थे।