
दिनारा– प्रखंड अंतर्गत नटवार पुलिस ने बुधवार की रात एक गुमशुदा महिला को बरामद किया है।थानाध्यक्ष बिपिन बिहारी ने बताया कि थानकाण्ड संख्या 30 /23 महिला गुमशुदगी मामले को लेकर महिला के पिता के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। उक्त महिला रागनी कुमारी बिक्रमगंज अपने घर से धनसोई थाना स्थित अपने ससुराल के लिए निकली थी, रास्ते में नटवार बाजार में कुछ खरीदारी करने के क्रम में गम हो गई थी। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बिक्रमगंज अनजबित सिंह कॉलेज के समीप से पति अजय सिंह के साथ बरामद किया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस ने उक्त महिला को 164 के बयान हेतु न्यायालय भेज दिया है।