
करगहर(रोहतास) प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में निश्चय मित्र योजना के तहत पांच समाजसेवियों ने टीवी यक्ष्मा मरीजों को लिया गोद।वही कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार ने की। आपको बताते चलें कि गोद लेने वाले व्यक्ति पहला डॉक्टर दिनेश्वर कुमार सिंह चिकित्सा पदाधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिपरा, दूसरा ज्ञानेंद्र कुमार सीनियर टीवी लाइव सुपरवाइजर रुचि कुमारी फैमिली प्लानिंग काउंसलर एवं नशा मुक्ति काउंसलर,तीसरा रास बिहारी सिंह ग्राम बिलारी,चौथा विजय नारायण राय ग्राम धर्मपुरा,पांचवा राधेश्याम सिंह नेताजी ग्राम फकीली ने भारतीय संस्कृति सभ्यता और मानवता को जिंदा रखते हुए टीवी यक्ष्मा के मरीजों को गोद लिया। तत्पश्चात गोद लिए हुए व्यक्ति लगभग 6 माह तक टीवी यक्ष्मा मरीजों को निशुल्क फूड पैकेट का वितरण भी करेंगे। डॉक्टर कुमार की अध्यक्षता में निश्चय मित्र पोषण योजना कार्यक्रम के तहत फूड पैकेट वितरण की शुरुआत की गई।शहजादी खातून ग्राम रुपैठा,अजीत कुमार ग्राम बभनी,मटर प्रजापति ग्राम बभन बरेहटा,राजेंद्र राम ,ग्राम डुमरा ,धूरहु राम ग्राम बेलासपुर, को निश्चय मित्र पोषण योजना के तहत फूड पैकेट का वितरण किया गया। मनोज शर्मा ब्लॉक हेल्थ मैनेजर, मानसी सिंह, बीसीएम,उमेश कुमार, ब्लॉक अकाउंट मैनेजर, ममता कुमारी, सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर, गजाला निगार, धर्मेंद्र कुमार, डाटा ऑपरेटर, कन्हैया गुप्ता एवं आशा कार्यकर्ता आदि लोग मौजूद थे। फल स्वरूप
डॉक्टर कुमार के द्वारा लोगों को निश्चय मित्र योजना के तहत अपील किया गया कि अधिक से अधिक समाजसेवी , बुद्धिजीवियों मानवता को जिंदा रखकर समाज में अच्छे संदेश के लिए टीवी मरीजों को गोद लेने का पुनीत कार्य करें।जिससे समाज में टीवी बीमारी को समाप्त किया जा सके। सरकार के द्वारा टीवी मरीजों की जांच एवं टीवी के उपचार मुफ्त में की जा रही है।जिसका प्रचार प्रसार जन जन तक पहुंचाने का प्रयास करें समाज में अच्छे नागरिक बन कर लोगों तक लाभ पहुंचा सके एवं लाभ लोगों को मिल सके।