
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। रोहतास पुलिस ने दुष्कर्म के एक आरोपी को शुक्रवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। एसपी के अनुसार, नाबालिक लड़की के साथ घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को रोहतास थानान्तर्गत अकबरपुर गाँव से गिरफ्तार किया गया। युवक पर 27 अप्रैल को इस घटना को अंजाम देने का आरोप लगा था। इस मामले में पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में एफआईआर दर्ज किया था। पुलिस ने आरोपी युवक अली इमाम इद्रीसी को रोहतास से गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने इस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। पुलिस के अनुसार, आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। इस मामले में रोहतास एसपी ने कहा कि घटना में नाबालिक पीड़ित को न्याय दिलवाया जाएगा।
पुलिस जल्द मामले की जांच पूरी करेगी और स्पीडी ट्रायल चलाया जाएगा।