
शिवसागर (रोहतास) चेनारी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक सह पूर्व अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण समिति के सदस्य ललन पासवान को जान से धमकी मिली है।मिली जानकारी के अनुसार पूर्व विधायक ललन पासवान अपने क्षेत्र रोहतास और कैमूर से घूम कर पटना जा रहे थे। तभी उनके निवास स्थान के समीप रहने वाले उग्र स्वभाव के लोगो ने उन्हें देख सड़क जाम कर जान से मारने की धमकी दे दी।विधायक ललन पासवान ने बताया कि वे लोग 5 से 6 गाड़ी में सवार होकर उग्रता कर रहे थे और अभद्रता का प्रयोग कर रहे थे। वे लोग पहले भी मुझे धमकी देने के साथ ही रंगदारी की भी मांग की। इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस स्टेशन को दे दी गई है परन्तु उनके द्वारा भी लापरवाही की जा रही है। वही पूर्व विधायक ललन पासवान अपनी सुरक्षा को लेकर बिहार डीजीपी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी दी थी। परन्तु उन्हें अभी तक किसी भी तरह का न सुरक्षा मुहैया कराया गया है और न ही सरकार के तरफ से गार्ड दी गई है।
पूर्व विधायक ललन पासवान को मिली धमकी को लेकर रोहतास और कैमूर के लोगो मे काफ़ी आक्रोश देखा जा रहा है।और स्थानीय लोग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर विधायक ललन पासवान के सुरक्षा को लेकर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं। कह रहे हैं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस महागठबंधन के सरकार में साधारण लोग असुरक्षित महसुस कर रहे हैं। इसी को लेकर समाजसेवी बंटी चौबे और सुनील पासवान ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चेनारी के विकास पुरूष व सबके चहेते विकास पुरूष ललन पासवान को सुरक्षा देनी चाहिए। उनपर इससे पहले भी कई बार जान से मारने की धमकी दी जा चुकी है। आज के समय मे जब विधायक को धमकी दी जा रही हैं और उग्र लोगो के द्वारा रंगदारी की मांग की जा रही है तो हमलोग कैसे अपने आप को सुरक्षित महसूश करे।