
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। रोहतास जिले के एक युवक के लिए शादी के कार्ड के लिए जाना भारी पड़ा। युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, इस युवक की अगले महीने के 16 मई को शादी होने वाली थी। शादी का कार्ड बांटने के लिए जाने के क्रम में शहर के पाली रोड स्थित होटल बुद्धा विहार के पास कार की चपेट में आकर युवक की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार, नासरीगंज मुख्य मार्ग के पास बाइक सवार युवक और उसकी बुआ शुक्रवार की सुबह 18 चक्के वाले बालू लदे ट्रक की चपेट में आ गए। इस दौरान बाइक सवार दोनों सड़क से गिर गए और पीछे से आ रही मारुती कार ने दोनों को कुचल दिया। जिससे दोनों की मौत हो गई। घटना से नाराज लोगों ने कुछ देर तक सड़क जाम भी किया। स्थानीय लोग जाम और रोड एक्सीडेंट के कारण नाराज थे।