
करगहर (रोहतास) स्थानीय पुलिस ने थाना क्षेत्र से शराबी और वारंटी सहित चार लोगों को शुक्रवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. करगहर थानाध्यक्ष सुंदेश्वर कुमार के अनुसार, शराब सेवन के आरोप में शिवन गांव निवासी मुक्तेश्वर ओझा, वारंटी मृत्युंजय गुप्ता (40) सहित अरुही गांव के रहने वाले शराब विक्रेता बबलू सिंह उर्फ मुन्ना (30) के अलावा त्रिलोकपुर के रहने वाले प्रदीप सिंह (28) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस लंबे समय से फरार वारंटी की गिरफ्तारी और शराबबंदी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.