
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन। सासाराम में हुए सांप्रदायिक तनाव और हिंसा के आरोप में पूर्व बीजेपी विधायक जवाहर प्रसाद को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इसके बाद बीजेपी कार्यकर्ता पूरी तरह आक्रोशित दिख रहे हैं। एसपी विनीत कुमार के अनुसार, सासाराम के पूर्व बीजेपी विधायक जवाहर प्रसाद को सासाराम उपद्रव मामले में गिरफ्तार
किया गया है। बताया जा रहा है उनकी गिरफ्तारी सासाराम नगर थाना क्षेत्र के लश्करीगंज मोहल्ला स्थित निजी आवास से शनिवार की सुबह हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने राम नवमी के अवसर पर सासाराम में हुए उपद्रव मामले में बीजेपी के पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद सहित दो अन्य को गिरफ्तार किया है।