
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। रोहतास जिले के झारखंड सीमा के समीप नौहट्टा थाना अंतर्गत ग्राम इमलिया टिकट के दक्षिण सोन नदी में एक अज्ञात महिला का शव पुलिस ने बरामद किया है। एसपी के अनुसार, महिला की उम्र करीब 35-40 वर्ष और ऊंचाई करीब 5 fit 1inc है। महिला ने हरा रंग के ब्लाउज पहना हुआ पाया गया है। पानी में शरीर रहने के कारण फुला हुआ है। पुलिस ने बताया कि शव को क्षत-विक्षत अवस्था में पाया गया है जिसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है ।