
डेहरी आन सोन (रोहतास) बिहार विशेष सशस्त्र दो के दो जवानों ने अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सक के साथ पैसा देकर गलत मेडिकल सर्टिफिकेट (सीक) बनाने विरोध पर उनके साथ दुर्व्यवहार की घटना की जांच एसडीपीओ ने किया ।एसपी विनीत कुमार के अनुसार गत 22 अप्रैल को डेहरी अनुमंडल अस्पताल के एक चिकित्सक के साथ बिसैप के दो जवानों द्वारा दुर्व्यवहार की गई थी। जिसे ले सिविल सर्जन ने उन्हें घटना से अवगत कराया था। उन्होंने इस मामले को गम्भीरता से लिया व घटना की जांच का निर्देश एसडीपीओ को करने का निर्देश दिया था ।
उन्होंने बताया कि एसडीपीओ ने दोनों पक्षों को अपने कार्यालय में बुलाया । पूछताछ के दौरान चिकित्सक द्वारा बताया गया कि दो जवान पैसा देकर सीक बनाना चाह रहे थे ।उनके द्वारा गलत सीक रिपोर्ट बनाने का विरोध करने पर जवानों ने दुर्व्यवहार किया। उन्होंने बताया कि इस घटना की दोनों पक्षों से प्राथमिकी हेतु कोई भी आवेदन नगर थाना में नहीं दिया गया।इस घटना को ले
बिसैप के अधिकारियो ने दोनों जवानों पर विभागीय कार्रवाई की बात बतायी गई है।उन्होंने बताया कि इस सम्बंध में बि सैप के समादेष्टा से पत्राचार किया जा रहा है । एसपी ने कहा है कि जिले के सभी थानाध्यक्षों को भविष्य में चिकित्सक के साथ होने वाली दुर्व्यवहार की घटना पर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है