
डिजिटल टीम, डेहरी आन सोन. अकोढ़ी गोला थाना क्षेत्र के बरारी पुल के पास अवैध शराब को ले छापेमारी करने गए पुलिस कर्मियों पर हमले के 10 आरोपियों को पुलिस ने शुक्रवार देर शाम गिरफ्तार किया. एसपी विनीत कुमार ने बताया कि अकोढ़ीगोला थानान्तर्गत बराढी पुल के पास पिछले 25 अप्रैल को शराब निर्माण कर बेचने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार करने गये पुलिस पदाधिकारी व कर्मी को गांव के लोगों ने घायल कर दिया था. इस मामले में एसपी ने एक विशेष टीम का गठन किया था. स्थानीय थाने की पुलिस ने आरोपियों के घर में छूपे होने की जानकारी मिलने पर छापेमारी की. इस दौरान घटना में शामिल कुन्दन कुमार चौधरी, संतोष राम, डब्लू राम, उर्फ डबा सेठ,सूरजदेव राम उर्फ बबुआ, जितेन्द्र डोम उर्फ भिंडा डोम, रफिक नट, पिन्टू केवट (विदेशी टोला ),मुन्ना यादव (शंकरपुर) अजित यादव (गतन बिगहा) मुन्ना कुमार( बराढ़ी गोला) को गिरफ्तार किया । एसपी के अनुसार, अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.