
डेहरी ऑन सोन. शुक्रवार की रात डेहरी अनुमंडल पदाधिकारी व डेहरी अनुमंडल पुलिस अधिकारी के नेतृत्व में की गई छापामारी में अवैध बालू लदा सात ट्रैक्टर व 5 हाईवा जब्त किया गया है ।यह जानकारी देते हुए एसडीओ अनिल कुमार सिन्हा तथा एसपी सह एसडीपीओ शुभांक मिश्रा ने संयुक्त रूप से पत्रकारों को बताया छापामारी में दरिहट थाना क्षेत्र के पड़ुहार ग्राम बालू घाट पर विशेष छापामारी दल जिसमें अंचलाधिकारी डेहरी, नगर थाना अध्यक्ष व पुलिस बल द्वारा छापामारी कर सात अवैध बालू ट्रैक्टर तथा चार हाइवा जब्त किया गया है। वहीं तिलौथू थाना क्षेत्र में एक अवैध बालू लदा हाईवा जब्त किया गया है। सभी पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि अवैध खनन पर प्रशासन लगाम लगाने पर पूरी तरह कटिबद्ध है। एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने पाली पुल के समीप ट्रैफिक नियंत्रण के लिए व्यवस्था करने की बात कही। पत्रकारों द्वारा बताया गया कि वह जगह दुर्घटना क्षेत्र बन चुका है। शुक्रवार को उसी जगह की सड़क दुर्घटना में एक युवक और एक वृद्धा की मौत हो गई थी ।वहां ट्रैफिक का पुख्ता नियंत्रण बहुत जरूरी है।