
डेहरी ओन सोन रोहतास
दुसाध जागृति एब सांस्कृतिक चेतना मंच के अध्यक्ष संजय पासवान ने बहेरी गांव करहगर में बाबा वीर चौहरमल जी महराज के जयंती समारोह में उपस्थित हो कर बाबा के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण कर नमन करते हुए कहा कि बाबा वीर चौहरमल जी की इतिहास जानने की आवश्यकता है। बाबा ने समाज को एकजुट किए थे तथा उन्होंने अनेक कार्य किए।वही आयोजन कर्ता सत्यनारायण पासवान ने संजय पासवान का भव्य स्वागत और अभिनंदन किया गया। वक्ताओं ने बाबा वीर चौहरमल जी महाराज के संबंध में अपनी-अपनी विचारों को रखा। मौके पर संजय कुमार,कश्मीर पासवान,सचिव दिनेश पासवान,अनुज पासवान मीडिया प्रभारी,छोटलाल पासवान,कचहरी पासवान,चंद्रभान पासवान डॉक्टर छोटे लाल पासवान तथा अन्य मंच के कार्यकर्ता थे।