
डेहरी आन सोन: रोहतास पुलिस ने उत्तर प्रदेश के पुलिस के सहयोग से अलीगढ़ जिले के बन्नादेवी थाना क्षेत्र से पांच वर्षों से फरार चल रहे शराब माफिया ह्रदयेश कुमार को शुक्रवार को गिरफ्तार किया । एसपी विनीत कुमार के अनुसार डेहरी नगर थाना क्षेत्र के सखरा गांव के समीप से एक ट्रक में लदी शराब की बड़ी खेप को 2018 में बरामद किया था। जांच के दौरान शराब माफिया के तार यूपी से जुड़े मिले थे। शराब तस्कर की गिरफ्तारी को बन्ना देवी थाना क्षेत्र में पुलिस ने पूर्व में छापामारी किया लेकिन वह फरार था।दूसरी बार छापेमारी में शुक्रवार को उसे गिरफ्तार किया गया।