सासाराम (रोहतास) जिला एथलेटिक्स संघ के तत्वावधान में शनिवार को न्यू स्टेडियम फजलगंज के मैदान पर दो दिवसीय एथलेटिक्स चयन ट्रायल सह चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें आज सिर्फ बालक वर्ग के प्रतिभागियों ने विभिन्न आयु वर्गों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रोहतास जिले की टीम में शामिल होने का अपना दावा मजबूत किया। इस बात की जानकारी देते हुए रोहतास जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव विनय कृष्ण ने बताया कि आज बालक वर्ग में अंडर 14, 18, 20 और पुरुषो के आयु वर्ग में 100 मीटर, 200 मीटर, 300 मीटर, 400 मीटर, 600 मीटर, 800 मीटर, 1500 मीटर, 3000 मीटर, 5 किलोमीटर ,10 किलोमीटर, ऊंची कूद, लंबी कूद, गोला फेंक, चक्का फेंक और भाला फेंक की स्पर्धाएं आयोजित की गई। सुबह में आयोजन के शुभारंभ में रोहतास जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने पुरुष वर्ग के 10 किलोमीटर दौड़ की स्पर्धा को हरी झंडी दिखाकर के आरंभ किया। इस अवसर पर रोहतास जिला हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार भी उपस्थित रहे। आज संपन्न हुए बालक पर के चयन प्रतियोगिता को संचालित करने के लिए जिले के तकनीकी पदाधिकारियों में सत्येंद्र कुमार (मध्य विद्यालय, बांदु), कुश कुमार त्रिपाठी, (उच्च माध्यमिक विद्यालय, अवधेशनगर,बेलवाई), मनोज कुमार, (मध्य विद्यालय, मलवार,) जय शंकर कुमार (उच्च विद्यालय, बिसैनी खुर्द), धर्मेंद्र कुमार, करण कुमार (बुद्ध मिशन स्कूल, सासाराम), सोनी कुमारी, अभिषेक कुमार, उपेंद्र कुमार, राणा प्रताप सिंह आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।रविवार को बालिका वर्ग में स्पर्धाओं का आयोजन कर खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। आज संपन्न हुई 3 किलोमीटर दौड़ में मोहित पांडेय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर दौड़ में सार्थक, 200 मीटर दौड़ में मोहम्मद सलमान खान, 1500 मीटर में मोहित पांडेय, 400 मीटर में धीरज (बिक्रमगंज) 5 किलो मीटर दौड़ में रानू कुमार यादव, 10000 मीटर में करण कुमार, बालक अंडर 20 वर्ग में 100 मीटर में अयान अंसारी, 200 मीटर में रौनक राज,1500 मीटर में राजीव कुमार, 400 मीटर में रौनक राज, पुरुष वर्ग के 200 मीटर में देवेंद्र कुमार, 400 मीटर में उत्पल कुमार, अंडर 14 के 600 मीटर में रोहित कुमार, 300 मीटर में अमित कुमार,200 मीटर में रितिक रोशन, 800 मीटर में सूरज कुमार, 600 मीटर में शक्ति कुमार ,600 मीटर अंडर 14 वर्ग में आर्यन कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।