
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। रोहतास थाना क्षेत्र के बकुआ का रहने वाला गोविंदा कुमार को पुलिस ने शराब संबंधित मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। एसपी के अनुसार, आरोपी शराब कारोबारी है। उसके पास से 20 लीटर देशी शराब बरामद किया गया था। पुलिस ने घर से आरोपी की गिरफ्तारी की है।वहीं, चोरी के मामले में एक आरोपी को पुलिस ने बड्डी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर जेल भेजा है। एसपी के अनुसार, संबंधित थाना क्षेत्र के छोटकी चेनारी का रहने वाला मुंजी सिंह उर्फ मंजीव सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी पर अवैध बालू का चोरी कर परिवहन का आरोप था। डेहरी नगर थाना क्षेत्र से पुलिस ने दो चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की निशानदेही पर चोरी किए गए टेम्पू को बरामद किया गया है। पुलिस के अनुसार, एनिकट रोड का रजनीश कुमार उर्फ कलक्टर और पीडब्ल्यू कॉलोनी के रहने वाले राहुल कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों ने इस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।