
आर एस के पब्लिक स्कूल बस्तीपुर में ग्यारवीं कक्षा में सत्र 2023-25 के लिए नामांकन हेतु सीबीएसई द्वारा साइंस के लिए 80 और कॉमर्स के लिए 40 सीट निर्धारित किया गया है लेकिन द्वितीय चरण स्कॉलरशिप परीक्षा में परीक्षा में 100 से ज्यादा विद्यार्थियों ने भाग लिया । उक्त परीक्षा हेतु सुबह 9 बजे से ही अपने अभिभावकों के साथ परीक्षार्थियों के आगमन प्रारंभ हो गया था। स्वतंत्र एवं निष्पक्ष परीक्षा के आयोजन की समस्त तैयारियां पहले ही सम्पन्न की जा चुकी थीं। भाग लेने वाले विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों में नामांकन को लेकर हर्ष और उत्साह का माहौल देखा गया ।
निदेशक आनंद सिंह ने बताया कि आर एस के पब्लिक स्कूल अपनी गुणवत्ता युक्त शिक्षा और समाज के हर वर्ग तक इसकी पहुँच को लेकर प्रतिबद्ध है और भविष्य में विद्यालय में नामांकन के लिए स्कॉलरशिप परीक्षा को ही मुख्य आधार बनाया जाएगा। गर्मी के मौसम को देखते हुए परीक्षा के बाद विद्यार्थियों के लिए हल्के जलपान के साथ फल के जूस की भी व्यवस्था की गई थी । विद्यालय के चेयरमैन जितेंद्र सिंह ने कहा कि स्कॉलरशिप परीक्षा में 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की मेधा सूची बनाई जाएंगी । इस सूची में प्रथम स्थान में 90%से ज्यादा प्राप्त अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को 100%, द्वितीय स्थान वाले को 50% तथा परीक्षा में भाग लेने वाले प्रत्येक विद्यार्थी को रामजग सिंह मेमोरियल ट्रस्ट के द्वारा विद्यालय शुल्क में 20% की छूट दी जाएगी ।
इस प्रकार के स्कॉलरशिप परीक्षा के आयोजन के पीछे विद्यालय प्रबंधन का मुख्य उद्देश्य समाज के हर तबके तक न्यूनतम खर्च में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के साथ वर्तमान परिदृश्य में विद्यार्थियों को प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए शैक्षणिक एवं मानसिक रूप से तैयार करना है । इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचर्या श्रीमती प्रेमलता शर्मा, श्री राज नारायण सिंह, रविशंकर श्रीवास्तव, कुंजी विकास. कृष्ण कुमार शर्मा, सुनील कुमार प्रजापति, श्रीमती सुनीता कुमारी, श्रीमती नीतू रानी एवं सैकड़ों अभिभावक उपस्थित रहे।