
सासाराम (रोहतास) संत जोसेफ स्कूल में फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। इसमें स्कूल के बच्चों द्वारा अपने सीनियर्स छात्र-छात्राओं को विदाई दी। समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के डायरेक्टर संतोष कुमार एवं प्रधानाचार्य शिवानी कुमारी ने केक काटकर किया। कार्यक्रम का संचालन छात्र रवि कुमार एवं सिमी कुमारी ने किया। समारोह में मधुर संगीत और आकर्षक नृत्य की प्रस्तुति के बाद रंगारंग कार्यक्रमों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। फेयरवेल पार्टी के दौरान रैंप पर कैटवॉक, डांस, स्पीच और अपनी अदाओं के जादू से छात्रों ने सब का खूब मनोरंजन किया। दसवीं के छात्रों ने इस दौरान अपने हर सब्जेक्ट के टीचरों को भी याद किया। इस दौरान कई छात्रों ने मंच से अपने उस अनुभव को भी शेयर किया जो पढ़ने के दौरान इस स्कूल से उन्होंने ग्रहण किया था। रैंप पर कैटवॉक देख सब ने खूब हुटिंग कि छात्रों के मनोरंजन के लिए कई सवाल भी पूछे गए। इस मौके पर स्कूल मैनेजमेंट की ओर से छात्रों को सम्मान किया गया।
स्कूल के प्रधानाचार्य शिवानी कुमारी ने सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की। स्कूल डायरेक्टर संतोष कुमार अपने संबोधन में कार्यक्रम में उपस्थित सभी विद्यार्थियों को अपने जीवन में सख्त मेहनत करके अपना, अपने स्कूल व अपने माता-पिता का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने छात्राओं को विश्वास दिलाया कि स्कूल मैनेजमेंट अपने छात्रों का मान सम्मान हमेशा बहाल रखेगी। उन्होंने कहा कि स्कूल के छात्रों पर स्कूल मैनेजमेंट को हमेशा गर्व रहेगा। उन्होंने छात्रों को अपील करते हुए कहा कि वे अपने जीवन में हमेशा अनुशासन व चाल चलने को बेहतर बनाए और अच्छे देश के नागरिक बन कर मिसाल कायम करें।