
करगहर(रोहतास)भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी अंचल कमेटी करगहर के द्वारा 1 मई 2023 दिन सोमवार को मजदूर दिवस मनाया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता करगहर अंचल मंत्री महेंद्र प्रसाद गुप्ता ने किया। अंचल मंत्री की अध्यक्षता मे जुलूस लाल झंडा बैनर के साथ बाजार भ्रमण करते हुए आम सभा में तब्दील कर दी गई। अपने भाषण के संबोधन में अंचल मंत्री ने कहा कि बहुत सारे ऐसे गरीब लोग के बच्चे हैं जो गरीबी के कारण पढ़ाई नहीं कर पाते हैं उनका बचपना छीन जाता है। बचपन खानपान खेलने कूदने और पढ़ने लिखने का होता है पढ़ाई लिखाई से ही भविष्य का निर्माण भी होता है।आज बहुत सारे ऐसे मजदूर वर्ग हैं उनके सपनों पर पानी फिर रहा है।वही बाल मजदूरों की शहादत को सलाम करते हुए जोरदार नारेबाजी की गई। मजदूर दिवस जिंदाबाद,दुनिया के मजदूर एक हो,लाल किला पर लाल निशान मांग रहा है हिंदुस्तान, भारत मां के 4 सिपाही हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई,देश की रक्षा कौन करेगा हम करेंगे हम करेंगे। लोगों ने जमकर नारेबाजी भी किया। मौके पर मौजूद श्री राम राय,बृजनंदन सिंह,लक्ष्मण पासवान,रामचंद्र राम,सुरेश बैठा, जग नारायण प्रसाद गुप्ता उर्फ कन्नि साह,पूर्णमासी राम, रविशंकर प्रसाद ईशा अंसारी मूसा अंसारी इत्यादि।