
डेहरी ऑन सोन। अकोढ़ी गोला पुलिस ने थाना क्षेत्र के बाघाखोह गांव से अपहरण हुई नबालिग लडकी व अपहरणकर्ता को सासाराम रेलवे स्टेशन से धर दवोचा। इस सम्वंध मे थानाध्यक्ष चन्दशेखर शर्मा ने बताया कि बाघाखोह निवासी कि 16 वर्षीय पुत्री 25 फरवरी को घर से शौच करने के लिए बाहर गई हुई थी। उसी दौरान गांव के रोहित कुमार ने सुनसान का फायदा उठा कर उसे दवोच लिया। और बाईक पर बैठाकर भाग निकला। जब युवती घर वापस नहीं लौटी तो परिजनो ने काफी खोजबीन किया। लेकिन युवती का कोई सुराग नहीं मिल सका। अपहरणकर्ता उसी गांव के युवक रोहित कुमार ने परिजन को मोवाईल पर अपहरण कर लेने की सूचना दिया। उन्होंने बताया कि पुत्री कि पिता के आवेदन पर रोहित कुमार पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार के लिए छापेमारी किया जा रहा था। उन्होंने बताया कि लडकी व अपहरणकर्ता को सासाराम रेलवे स्टेशन पर मौजूद होने की जानकारी पुलिस को मिली। जानकारी मिलते ही सासाराम जीआरपी कि सहयोग से प्लेटफार्म न० दो से नाबालिग लडकी व अपहरणकर्ता रोहित कुमार को पकड लिया गया। न्यायालय कि निर्देश पर नाबालिग लडकी को माता पिता कि हवाले करते हुए अपहरणकर्ता को जेल भेज दिया गया।