
डेहरी ओन सोन रोहतास. अनुमंडल क्षेत्र के राम डिहरा रेलवे स्टेशन ( रोहतास इंडस्ट्री लाइट रेलवे) तिलौथू में झुनझुनवाला हाॅस्पिटल का भूमिपूजन पवन कुमार झुनझुनवाला व मीना झुनझुनवाला ने किया। वाराणसी से आए विद्वान पंडितों ने वैदिक मंत्रों से पूजा पाठ किया। पवन कुमार झुनझुनवाला ने बताया कि पहाड़ी क्षेत्रों में हाॅस्पिटल नहीं है। उधर के लोगों को डेहरी, बनारस जाना पड़ता था। करीब सौ कट्ठा जमीन पर बनेगा हाॅस्पिटल। इस मौके पर डेहरी नप की मुख्य पार्षद शशि कुमारी, डेहरी अनुमंडल विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष उंमा शंकर पांडे उर्फ मुटुर पाण्डेय, जदयू के वरिष्ठ नेता बिन्दा चन्द्रवंशी, भाजपा नेता कालेन्द्र प्रताप वर्मा, मारवाड़ी समाज के संरक्षक संत शर्मा, बिनोद पासवान, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि गुड्डू चंद्रवंशी, छोटी ओझा, अर्जून केशरी, रमडिहरा पंचायत के मुखिया विनोद चन्द्रवंशी, प्रकाश पासवान, गणेश झुनझुनवाला, सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।