
डेहरी ओन सोन रोहतास. प्रखंड क्षेत्र के चकन्हा पंचायत के मुखिया पूनम देवी के पति समाजसेवी, मुखिया प्रतिनिधि स्वर्गीय मनोज कुमार सिंह उर्फ पप्पू यादव गरीबों, गुरबों के मसीहा थे। उक्त बातें राजद नेता रफीक अंसारी ने स्व पप्पू यादव की तीसरी पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित करने के उपरांत कहा। उन्होंने कहा कि पप्पू यादव जब तक रहें अपने पंचायत के अलावे, क्षेत्र में हमेशा समाज के सेवा में लगे रहते थे। कोरोना काल के समय हर गरीब समाज के लोगो को राशन तथा जरुरत का समान का वितरण किया। वे आज भी गरीब समाज के दिलों में जिंदा है। इस मौके पर क्षेत्र के समाजसेवी, जनप्रतिनिधि तथा आमलोगों ने उनके तैल्य चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। स्व पप्पू यादव की पत्नी चकन्हा पंचायत के मुखिया पूनम देवी ने कहा कि वे आज हमारे बीच नहीं रहे, लेकिन उनके कार्य व जीवन शैली हमेशा हमें प्रेरणा देती रहेगी। इस मौके पर गुड्डू सिंह, आकृति राज, अंकित राज, सहित अन्य लोग उपस्थित थे।