
डेहरी ऑन सोन (रोहतास)
बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस दो में एक हजार बेड के सिपाही बैरक व अनुमंडल अग्निशमन कार्यालय का उद्घाटन गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना से रिमोट के माध्यम से किया। बिसैप दो परिसर स्थित एक हजार सिपाही बैरक के निर्माण पर नव करोड़ 14 लाख 49 हजार रुपये की लागत आई है ।इसका निर्माण कार्य गत 13 जून 2018 से प्रारम्भ हुआ था ।12 मार्च 2019 को कार्य पूर्ण हो गया था । इसके निर्माण होंने से प्रक्षिक्षण को आने वाली नवनियुक्त सिपाहियो को काफी सहूलियत होगी । उद्घाटन के मौके यहां बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस दो के डीएसपी जे पी चौधरी, बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम मगध प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता रामदेव चौधरी, एसडीओ मो तबरेज अली, जेई जयहिंद कुमार, कमलेश कुमार व साइड इंचार्ज मिथिलेश कुमार मौजूद थे । वही पुलिस लाइन मेंएक करोड 47 लाख 17 हजार रुपये की लागत से निर्मित अनुमंण्डल अग्निशमन कार्यालय भवन का उद्घटान भी सीएम द्वारा किया गया ।
मौके पर गृह रक्षा वाहिनी व अग्निशमन के कमांडेंट रितेश पान्डेय, बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम मगध प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता रामदेव चौधरी शिलापट से शिलापट्ट से पर्दा हटाया।मौके पर अग्निशमन पदधिकारिअशोक सिंह,सुनील कुमार ,मोहित कुमार ,अनिल तिवारी आदि मौजूद थे । इसका शिलान्यास सीएम ने गत 30 जुलाई 20 को किया था ।
इस भवन के निर्माण से दशकों से डालमियानगर के मथुरापुर कॉलोनी में जिल्लत झेल रहे अग्निशमन के कर्मियो को काफी सहूलियत होगी ।