
करगहर(रोहतास) वार्ड नंबर 4 11:00 बजे दिन में हमलावरो ने ब्लेड से हमला कर बच्चे के गर्दन से सोने कि लॉकेट छीनकर फरार हो गए।घटना के संबंध में बताया जाता है कि बच्चा गली में खेल रहा था। तभी हमलावरों ने मौका देखकर ब्लेड से हमला कर बच्चे का गर्दन से लॉकेट छीन कर फरार हो गए। तत्पश्चात खुद रोता हुआ बच्चा घर जाकर मां से आपबीती सुनाई। बच्चे की बाते सुनकर मां का होश उड़ गया।मां ने बच्चे को देखा तो उसकी छाती पर ब्लेड से कटा हुआ निशान था। घटना की बातें सुनकर मोहल्ले मे काफी लोग इकट्ठा हो गए।बच्चे का नाम पीयूष कुमार पिता छोटेलाल सिह माता सुनीता देवी ग्राम रामपुर (मर्दन राय के पिपरा) थाना करगहर जिला रोहतास के निवासी बताए जाते हैं। उक्त परिवार बच्चों को पढ़ाने हेतु बैजनाथ सिंह के मकान में किराए पर रहती है। इस संबंध में स्थानीय थाने में किसी भी प्रकार की सूचना या प्रार्थमिकी दर्ज नहीं की गई है.