
करगहर (रोहतास) स्थानीय थाना करगहर में फरियाद दिवस सह जनता दरबार का आयोजन किया गया।अध्यक्षता अंचलाधिकारी अनिल प्रसाद ने की। मौके पर थाना अधिकारी एसआई ज्ञानदीप कुमार मौजूद रहे। प्रखंड के कोने-कोने से आए हुए फरियादी आवेदन के साथ उपस्थित अधिकारियों को अपनी अपनी बातें सुनाई। दोनों पक्ष की बात सुनकर मामले को गंभीरता पूर्वक संज्ञान में लेते हुए जमीनी मामले में समहुता निवासी वंश नारायण राम एवं छठु राम को प्यार से समझाते हुए ऑन द स्पॉट मामले को निष्पादन किया गया। वहीं करगहर निवासी सुशीला देवी पति श्याम पांडेय एवं विजय पांडेय पिता स्वर्गीय मूर्ति पांडेय दोनों पक्ष आपस में गली को लेकर अक्सर लड़ाई किया करते थे। मामले की सुनवाई करते हुए जनता दरबार में ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया।मौके पर करगहर प्रखंड से आए हुए सभी फरियादी गण एवं अधिकारीगण मौजूद थे।