
डेहरी ऑन सोन । डेहरी प्रखंड के बेरकप पंचायत के भड़कुड़िया उच्च विद्यालय के खेल के मैदान में विचार मंच भड़कुड़िया चैनपुर के द्वारा मैट्रिक व इंटर 2023 में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के बीच पुरस्कार वितरण किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डेहरी कन्हैया कुमार उपस्थित थे। कार्यक्रम में मंच के मंच के संरक्षक ए आई वाई एस के डेहरी अनुमंडल अध्यक्ष हरिशंकर प्रसाद सिंह , मनोज कुमार सिंह, अध्यक्ष सनोज कुमार सिंह, सचिव विनीत कुमार, कोषाध्यक्ष संतोष कुमार, सिंह, मनोज कुमार सिंह, प्रभात कुमार आदि उपस्थित थे। बचे हुए छात्र-छात्राओं को मंच के कार्यक्रम कार्यालय में बुलाकर उन्हें डेहरी प्रखंड के प्रमुख प्रतिनिधि अजीत कुमार सिंह एवं समाजसेवी शिव कुमार सिंह की उपस्थिति में पुरस्कार सौंप दिया गया।