
सासाराम (रोहतास) आगामी 13 मई को लगने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत को ले शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव श्री छेदी राम ने बीमा कंपनी के अधिवक्ताओं के साथ एक विशेष बैठक किया। जिसमें उन्होंने वाहन दुर्घटना अधिनियम से जुड़े मामलों का अधिक से अधिक निपटारा करने का अपील किया। इस मौके पर बीमा कंपनी के वकील रमेश पांडेय, मो फैयाज खान, श्रीमन नारायण, विश्वनाथ सिंह, मिथिलेश कुमार, सुरेंद्र तिवारी, गुरु प्रसाद, संजय कुमार तिवारी, राजेन्द्र गुप्ता सहित अन्य वकीलों के साथ साथ प्राधिकार के वालंटियर समेत अन्य मौजूद थे। इस मौके पर सचिव ने उपस्थित अधिवक्ताओं से अधिक से अधिक मुकदमों का निष्पादन कराने को कहा।