
सासाराम (रोहतास) शहर के पूर्व क्षेत्र में स्थित पायलट बाबा धाम में 9 मई दिन मंगलवार समय 11 बजे महाराणा प्रताप की जयंती समारोह पूर्वक मनाया जायेगा। कमिटी द्वारा बताया गया कि इस समारोह में हजारों लोगों जिले के गणमान्य एवं समाजसेवियों को आमंत्रित किया गया है। पायलट बाबा धाम कमिटी के अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि आज हम समाज में स्वतंत्रता पूर्वक रह रहे हैं। उसके लिए हमारे पूर्वजों ने अपने प्राणों की आहुति दी है। इसलिए हमारा यह कर्तव्य है कि अपने पूर्वजों को याद करते हुए उनकी कुर्बानी काे सम्मान दें व उनके बताए रास्तों पर चलकर इस समाज को और आगे ले जाएं।