
अविनाश कुमार, सासाराम. सासाराम में पिछले सप्ताह शनिवार को मुरादाबाद स्थित नहर से नोटों का बंडल बरामद होने के बाद जब पुलिस छानबीन में जुटी तथा जिन लोगों ने नहर से नोट उठाए थे। उन पर दबाव बनाया तो बहुत से लोग अब पुलिस को घर से निकाले गए नोट वापस कर रहे हैं। कुछ लोग चौकीदार के माध्यम से तो कुछ लोग थाने पर आकर नोट को पुलिस को सौंप रहे हैं, जिस कारण थाने में भी नगदी का ढेर लग गया हैं।
बता दे कि शनिवार को मुफस्सिल नहर में नोटों का बंडल बहता देख बहुत से लोग पानी में कूदकर नोट निकालने लगे तथा बहुत से लोग नोटों का बंडल अपने अपने घर ले गए। जिसके बाद इस तरह की तस्वीरें काफी वायरल हुई, पुलिस ने भी दबिश बनाया। लेकिन कोई जानकारी इकट्ठा नहीं हुई।
अभी भी कुछ स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह किस प्रकार यहां फेंका हुआ है। बता दें कि देखने में सभी नोट असली प्रतीत हो रहे हैं। एक महिला प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि शनिवार को मुरादाबाद के पास नहर में काफी संख्या में नोट बिखरे हुए थे। बता दें कि अब लोग कैश को थाने में लौटाने लगे हैं।